Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर आगामी लोक अदालत को लेकर आयोजित हुई बैठक

आगामी लोक अदालत को लेकर आयोजित हुई बैठक

0

अम्बेडकर नगर। आगामी 13 जुलाई  को जनपद न्यायालय, में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु बुधवार को ए०डी०आर० भवन में  मोहन कुमार, विशेष न्यायाधीश, पॉक्सो अधिनियम / नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंकों के प्री-लिटिगेशन ऋण वादों को नियत कर अधिक से अधिक संख्या में सुलह-समझौता के माध्यम से निस्तारित करवाने हेतु जनपद के प्रमुख बैंकों के अधिकारीगण के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में विमल कुमार गुप्ता, अग्रणी जिला प्रबन्धक, बैंक ऑफ बड़ौदा, अम्बेडकरनगर, आर०डी० तिवारी, जिला समन्यक, बड़ौदा उ०प्र० बैंक, अर्चित रावत, जिला समन्वयक पंजाब एंड नेशनल बैंक, मनोज कुमार सिंह, जिला समन्वयक भारतीय स्टेट बैंक, इन्द्रजीत सिंह, यूनियन बैंक आफ इण्डिया, शलभ मणि त्रिपाठी, जिला समन्वयक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया उपस्थित आये।

 मोहन कुमार, विशेष न्यायाधीश, पाक्सो अधिनियम/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा बैठक में उपस्थित बैंकों के अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन ऋण वादो/प्रकरणों को नियत कर निस्तारित कराने का प्रयास करें व अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें तथा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु चिन्हित ऋण वादों के नोटिस ससमय कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध करायें जिससे वादकारियों को नोटिस के माध्यम से सूचना दी जा सके एवं वादकारी अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौता हेतु उपस्थित हो सकें। सभी उपस्थित अधिकारियों द्वारा निर्देशानुसार कार्य करने एवं आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version