अम्बेडकर नगर। महामाया राजकीय एलोपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं ने इनसेप्ट व परीक्षा की तिथियां साथ साथ रखने का विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। हस्तलिखित पम्पलेट व पोस्टर लिये छात्र अपना विरोध जता रहे थे। इस दौरान मेडिकल कालेज प्रदशान से छात्र छात्राओ से वार्ता की।
प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं का कहना था कि महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा उन्हें मानसिक रुप से परेशान किया जा रहा है। इनसेप्ट के नाम पर पिछले डेढ़ माह से कक्षाएं बंद करा दी गयी। जब छात्र छात्राओं ने इनसेप्ट की तैयारियां प्रारम्भ की तो इसी डेट पर एग्जाम का नोटिस निकाल दिया गया। जिससे बच्चों की मानसिक स्थिति पर काफी प्रभाव पड़ा है। छात्र प्रशासन से पिछले दस दिन से मिलने जा रहे है। प्रतिदिन पांच से 6 घंटे बच्चों को इंतजार करवाया गया। इसके बाद भी बच्चों को मेडिकल कालेत प्रशासन की तरफ से कोई सटीक जवाब नहीं दिया गया। वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं ने मेडिकल कालेज प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया।