Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या मेला क्षेत्र को जोन व सेक्टर में बांट कर किए गए मजिस्ट्रेट...

मेला क्षेत्र को जोन व सेक्टर में बांट कर किए गए मजिस्ट्रेट तैनात

0

अयोध्या। मेलाधिकारी व एडीएम सलिल कुमार पटेल ने श्रावण झूला मेला व कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रट सभागार में बैठक सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों सप्ताह भर में मेले की सभी तैयारियों को पूर्ण कर ली जाय। मेला परिसर में प्रकाश की समुचित व्यवस्था, बेरीकेटिंग, ढीले व लटकते तार, पोलों को कवर करना, साफ सफाई की व्यवस्था को प्रमुखता से सम्पन्न किए जाने का निर्देश दिया।

           मेलाधिकारी ने बताया कि इस बार श्रावण मास के प्रथम सोमवार दिनांक 22 जुलाई 2024, द्वितीय सोमवार 29 जुलाई, तृतीय सोमवार दिनांक 05 अगस्त, चतुर्थ सोमवार दिनांक 12 अगस्त, पंचम सोमवार दिनांक 19 अगस्त  2024 को पड़ रहा है।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि मेला क्षेत्र में प्राथमिक उपचार केन्द्रों की स्थापना व चिकित्सालय में बेड आरक्षित किये जाय तथा चिन्हित स्थलों व प्रमुख मंदिरों के पास एम्बुलेंस मय स्टेचर की व्यवस्था के लिए कहा। नगर निगम अयोध्या को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त टैंकर उपलब्ध कराकर शुद्व पेयजल की व्यवस्था तथा सभी शुलभ शौचालयों की सफाई, पानी एवं मोबाइल ट्ायलेट की पर्याप्त व्यवस्था हो।

उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग, पीएम नागर कार्य इकाई, लोक निर्माण विभाग, रोडवेज, रेलवे, पुलिस, उद्यान, अयोध्या विकास प्राधिकरण, साकेत डेयरी, पर्यटन विभाग, पुरातत्व विभाग, वन विभाग, युवा कल्याण, सूचना, संस्कृति, एनएचएआई सहित अन्य विभागों को मेला के दौरान सौपे गये दायित्वों से अवगत कराते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जिले में शांति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु अयोध्या मेला क्षेत्र को विभिन्न जोनों व सेक्टरों में बांटकर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। जो शांति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था रखने हेतु उत्तरदायी होंगे। जिसमें अयोध्या मेला क्षेत्र के अन्तर्गत घाट जोन, नागेश्वरनाथ जोन, हनुमानगढ़ी जोन, कनक भवन जोन व यातायात व्यवस्था के लिए अलग-अलग सुपर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है। उन्होंने कहा कि जो भी विभाग श्रावण झूला मेला में शामिल है वे आपसी समन्वय के साथ कार्य करें जिससे श्रद्वालुओं को बेहतर सुविधा मिल सकें। इस अवसर पर बैठक में मेला से सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version