Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर धान क्रय केंद्रों पर लेखपाल और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी किए जाएंगे...

धान क्रय केंद्रों पर लेखपाल और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी किए जाएंगे संबद्ध

0
ayodhya samachar

अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद वर्ष 2023- 24 की तैयारी बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी अनुमोदित क्रय केंद्रों पर समस्त उपकरण एवं किसानों की सुविधाओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं तत्काल पूर्ण कराई जाए तथा जहां उपकरण मरम्मत योग्य हो उसे मरम्मत तथा सत्यापन का कार्य पूर्ण कर ली जाए। सभी धान क्रय केन्द्रों के लिए नोडल अधिकारी नामित करें।नोडल अधिकारी एक दिन के अन्तराल पर क्रय केन्द्रो का निरीक्षण करेंगे। प्रत्येक केन्द्र पर स्थानीय लेखपाल एंव ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संबद्ध किए जायेंगे, जो धान खरीद के लिए किसानों को केन्द्र पर जाने के लिए प्रेरित करेंगे।उन्होने निर्देश दिया है कि धान खरीद पारदर्शी ढंग से करायी जाय। प्रत्येक केन्द्र पर एक रजिस्टर रखा जायेंगा तथा उसमें किसान का क्रमांक अंकित किया जायेंगा। पहले आओ पहले बेचों का अनुपालन करते हुए धान खरीद करायी जायेंगी।जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा किसानों के धान का समय से भुगतान पर विशेष जोर दिया गया है। उन्होने सभी क्रय एजेन्सी के जिला प्रभारी को निर्देशित किया है कि 48 घण्टे के भीतर भुगतान सुनिश्चित करें।जिला धान खरीद अधिकारी /अपर जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिया है कि धान क्रय केन्द्रों तथा राईसमिल का सत्यापन कराकर रिपोर्ट दें। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, जिला खाद्य विपणन अधिकारी विनीता मिश्रा, तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version