Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर जनपद के किसानों को संगठन से जोड़ेगी किसान कांग्रेस- वशिष्ठ पांडेय

जनपद के किसानों को संगठन से जोड़ेगी किसान कांग्रेस- वशिष्ठ पांडेय

0

अम्बेडकर नगर। जिले के किसान खाद, बीज, आवारा जानवरों, गन्ना पर्ची की कालाबाजारी जैसी तमाम तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष वशिष्ठ पांडेय जनपद मुख्यालय पर किसान कांग्रेस की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे, उन्होंने कहा कि हमारी पहली और सर्वोच्च प्राथमिकता जनपद के सभी किसानों को किसान कांग्रेस से जोड़कर उनकी समस्याओं का समाधान करना और कराना है।

जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव ज्ञानेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि जिला किसान कांग्रेस की मासिक बैठक शनिवार को जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष वशिष्ठ पांडेय की अध्यक्षता और पीसीसी सदस्य विशिष्ट अतिथि जियाउद्दीन अंसारी के संचालन में हुई,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी ,सदस्य उप्र कांग्रेस तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सहकारिता प्रकोष्ठ अध्यक्ष राज बहादुर मिश्रा मौजूद रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा विजय शंकर तिवारी ने कहा कि आज जब मंहगाई की मार से त्रस्त किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त चाहिए थी तो भाजपा सरकार किसानों के नलकूप पर मीटर लगाकर भोलेभाले किसानों और ग्रामीण जनता को लूट रही है किसानों की कोई सुनवाई कहीं भी नहीं है सम्माननिधि के नाम पर किसानों के साथ छल किया जा रहा है।

जिला कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ अध्यक्ष राज बहादुर मिश्रा और पीसीसी सदस्य जियाउद्दीन अंसारी ने कहा कि आज बुलडोजर के नाम पर कानून व्यवस्था का मखौल उड़ाया जा रहा है कानपुर में मां बेटी अपने ही छप्पर में जिंदा जल गयीं आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई ,किसानों को रौंदनेवाले ही कानून व्यवस्था चला रहे हैं।

किसान कांग्रेस की मासिक बैठक को ज्ञानेन्द्र कुमार पाठक,ब्लाक अध्यक्ष संदीप कुमार यादव  ,देवमणि पाठक और राजपति निषाद ने संबोधित किया।

प्रमुख रूप से मो जुबेर अहमद, अनिल कुमार मिश्रा, मस्तराम शर्मा, हरि नारायण पांडेय, मो कुद्दूस, राम गोपाल वर्मा, सुभाषचंद्र, निखिल कुमार,राम चरन,असलम,सोहराब, हरि गोपाल,रजनीश पांडेय पूजा,वीरेंद्र, लालजी और सद्दन हुसैन,आज्ञाराम वर्मा,राकेश पाठक,आशीष शुक्ला, राम केवल यादव और मंजीत राजभर आदि मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version