अंबेडकर नगर 23 नवम्बर। हमेशा बच्चे की खामियों का ही ज़िक्र अच्छा नहीं, कभी-कभी बच्चे की खूबियों का ज़िक्र ज़रूरी समझो !! शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु का यह शेर विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहन देता है। अकबरपुर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय पीरपुर के विज्ञान शिक्षक तारकेश्वर मिश्र रोचक गतिविधियों के साथ शिक्षण को प्रभावी बना रहे हैं। प्रकरण से संबंधित विषय वस्तु को समझाने के लिए चार्ट एवं प्रयोग प्रदर्शन विधि बेहतर है। टी एल एम किट व क्रिया प्रदर्शन की गतिविधि शिक्षण को रोचक व प्रभावशाली बनाती है। विद्यार्थी उत्साहित होकर कक्षा में संबंधित विषय वस्तु को समझने में रूचि लेते हैं । सीमित संसाधनों व तकनीकी विहीन ग्रामीण परिवेश के बच्चों में पढ़ने के प्रति रुचि जगाने का शिक्षक तारकेश्वर मिश्र का प्रयास क़ाबिले तारीफ़ है।