आलापुर अंबेडकर नगर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत बलरामपुर में सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता के कार्यक्रमों में से एक किसानों की आय दोगुनी किए जाने के तहत किसानों को वाणिज्यिक फसलों के उत्पादन हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने तहसील आलापुर के विकास खंड जहांगीरगंज के तंबाकू किसानों से संपर्क कर तंबाकू किसानों की समस्याओं को सुना। इसी क्रम में क्षेत्र के बलरामपुर ग्राम के जागरूक किसान अविनाश तिवारी ने विस्तार से तंबाकू की खेती व उसके प्रसंस्करण की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी व सहायक जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय, जिला सहकारिता अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी को कृषक उत्पादक संगठन के माध्यम से स्थानीय स्तर पर उत्पादन, प्रसंस्करण, व विक्रय हेतु सभी आवश्यक उपाय किए जाने के निर्देश दिए। जिससे किसानों को स्थानीय स्तर पर ही उनके उपज का उचित मूल्य मिल सके व किसानों की आय दोगुनी की जा सके।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी आलापुर बाबूराम, तहसीलदार सुनील कुमार,विकास खंड अधिकारी अनिल कुमार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अरविंद सिंह आदि उपस्थित रहें।