बसखारी अंबेडकर नगर। नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने में भले ही अभी देरी हो। लेकिन विभिन्न पार्टियों के संभावित प्रत्याशियों ने क्षेत्र में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए बैनर पोस्टर के साथ-साथ जमीनी स्तर पर नुक्कड़ सभा एवं सघन जनसंपर्क अभियान चला रखा है। बुधवार को नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा से भारतीय जनता पार्टी के प्रबल दावेदार बताए जा रहे हैं युवा भाजपा नेता ओमकार गुप्ता ने करीब सैकड़ों समर्थकों के साथ नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के मुख्य बाजार बसखारी कस्बे में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर डोर टू डोर लोगों से मुलाकात की और उन्हें राम जन्मभूमि मंदिर का कैलेंडर सौंपकर भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियां भी बताई। और लोगों से आशीर्वाद भी मांगा। बुधवार को ओमकार गुप्ता के नेतृत्व में बसखारी कस्बे में डोर टू डोर किये गए जनसंपर्क के दौरान रामप्रकाश भारती, रोशन लाल निषाद, सागर भारती, नेपाल सोनी,गोपाल मद्धेशिया,दूध नाथ रावत, शम्मी कपूर सोनी, चुन्नी लाल निषाद, राधेश्याम निषाद, देव कुमार गुप्ता, भीमसेन गुप्ता अशोक कुमार निषाद, रामकृष्ण भारती, दिनेश निषाद सहित काफी संख्या में समर्थक व भारतीय जनता पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे।युवा व तेजतर्रार होने के कारण ओमकार गुप्ता भारतीय जनता पार्टी टिकट के प्रबल दावेदार भी बताए जा रहे हैं। हालांकि भारतीय जनता पार्टी के दावेदारों में नगर पंचायत का चुनाव लड़ चुके राम कुमार गुप्ता, राधेश्याम वर्मा सहित कई और नाम भी हैं।जो सोशल मीडिया व अन्य कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। वहीं बसपा से निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष शबाना खातून, गुरुप्रसाद पासी, सुनील भारती तो समाजवादी पार्टी पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन दुर्गावती यादव, फैजान खान सहित कई अन्य कई पार्टियों के नेता भी अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए बैनर पोस्टर के साथ लोगों से मिलने जुलने का सिलसिला शुरू कर चुके हैं।