अम्बेडकर नगर। जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में जमीनी स्तर के नवप्रवर्तकों के लिए जिला स्तरीय नवप्रवर्तन प्रदर्शनी का उद्घाटन मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि चन्द्र प्रकाश विश्वकर्मा जिला आयकर अधिकारी, जितेन्द कुमार पाण्डेय जिला समन्वयक समग्र शिक्षा, प्रधानाचार्य हरेन्द्र् प्रताप यादव, डा जे के वर्मा वरिष्ठ न्यूरो चिकित्सक व यूथ आइकन प्रवीण कुमार गुप्ता प्रधानाचार्य जे पी यादव द्वारा संयुक्त रूप से डा ए के पब्लिक स्कूल तमसामार्ग अकबरपुर परिसर में किया गया। मुख्य अतिथि चन्द्र प्रकाश विश्वकर्मा ने कहा कि सभी नवप्रवर्तकों के प्रदर्श जीवन को आसान और बेहतर बनाने की प्रौद्योगिकी को प्रदशित करता है। समन्वयक निरंजन लाल ने बताया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन को नवप्रवर्तन के प्रति जागरूक करना है। प्रदर्शनी में प्रदशों का मूल्याकंन कृषि वैज्ञानिक डा प्रदीप कुमार, डा शिवम कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर डा डी पी मिश्रा, डा. अशीष कुमार मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया। अतिथियों व निर्णायक मण्डल द्वारा द्वारा रिशियांश चौधरी के स्मार्ट बाइक माडल को प्रथम पुरस्कार आठ हजार रुपया , गुनगुन पाण्डेय व रिया अग्रहरि के स्मार्ट फार्मिंग सिस्टम को द्वितीय पुरस्कार पाँच हजार तथा अभिलाषा के एक्वापोनिक सिस्टम को तृतीय पुरस्कार तीन हजार तथा दया शंकर गोड़, अनन्या, शेफाली, सत्यम कुमार को रू दो हजार के पाँच सांत्वना पुरस्कार व प्रमाणपत्र, मोमेण्टो ओर सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व मेडल के साथ साथ सम्मानित किया गया।मानस द्विवेदी, रेनू वर्मा, अखिलेश कुमार, नीरज कुमार यादव, शाइना आदि शिक्षकों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जे पी यादव ने सभी प्रतिभागियों का आभार ज्ञापित किया।