अम्बेडकर नगर। कर्ज और गरीबी की मार से जूझ रहे बुनकर दिलशाद की आत्महत्या ने भाजपा सरकार और सरकारी नीतियों पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव टांडा में कांग्रेस जनों और बुनकर समाज से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि एक ओर भाजपा आठ साल का जश्न मना रही है दूसरी ओर गरीब बुनकर किसान बीमारी और कर्ज से तबाह हो रहे हैं। कांग्रेस बुनकरों की आवाज को सड़क से लेकर सदन तक उठाकर उनका हक दिलायेगी। उन्होंने जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री से बुनकर व्यापारी दिलशाद और कैंसर से दिवंगत हुए मो फाखिर के परिवार को पच्चीस लाख रुपए की अहैतुक सहायता और नौकरी के साथ सरकारी योजनाओं का त्वरित लाभ देने की मांग की।
जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी ने बताया कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव की अगुवाई में कांग्रेस जनों के प्रतिनिधिमंडल ने टांडा पहुंचकर बुनकर व्यापारी दिलशाद की आत्महत्या से दुखी परिजनों और कैंसर से दिवंगत हुए मो फाखिर के परिवार से मिलकर ढांढ़स बंधाया और हरसंभव सहायता की मांग जिला प्रशासन तथा सरकार से किया।
एआईसीसी सदस्य सै मेराजुद्दीन किछौछवी, पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में बुनकरों की हालत खस्ता है और बुनकर समाज अपने अस्तित्व की लड़ाईं लड़ रहा है लूम बंद हो रहे हैं बुनकर पलायन को मजबूर हैं ओडीओपी योजना हाथी का दांत साबित हुई है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव के साथ एआईसीसी सदस्य सै मेराजुद्दीन किछौछवी, श्रीकांत वर्मा,अकील अहमद, नंदकुमार गुप्ता दद्दू,मो तौसीफ, शाहबाज अहमद गांधी अंसारी और उप्र किसान प्रकोष्ठ के सचिव संजय यादव मौजूद रहे।