अम्बेडकर नगर । भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार बैंकिंग लोकपाल के बारे में लोगों को जागरूक करने हेतु भीटी ब्लॉक में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अग्रणी ज़िला प्रबंधक, बीडीओ भीटी, बड़ौदा आरसेटी निदेशक ने मौजूद सैकड़ों लोगो को जागरूक किया। अग्रणी जिला प्रबंधक आशीष सिंह द्वारा ग्रामीण अंचल में बैंकिंग लोकपाल के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन भीटी ब्लॉक परिसर में किया गया। पोस्टर व बैनर के माध्यम से आम जनमानस को बैंकिंग लोकपाल के बारे में विधिवत जानकारी प्रदान किया। अग्रणी जिला प्रबंधक आशीष सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी बैंक में जाने पर अधिकारियों द्वारा सही जानकारी न प्रदान करने व 30 दिनों के भीतर शिकायतों का निवारण न होने पर तत्काल बैंकिंग लोकपाल में शिकायत किया जा सकता है। बीडीओ भीटी व बड़ौदा आरसेटी निदेशक अजय कुमार वर्मा ने डिजिटल धोखाधड़ी से बचने के लिए एटीएम के उपयोग,ओटीपी का प्रयोग सहित विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्रदान की गई। कार्यक्रम में वित्तीय सलाहकार रमाकांत सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।