अयोध्या। निर्दलीय प्रत्याशी अनीता शरद पाठक बाबा ने कचहरी परिसर में पहुंचकर जनसंपर्क किया।इस दौरान उन्होंने अधिवक्ता- वादीकारियों के पास जाकर के उनसे वार्ता की तथा अपने घोषणा पत्र के पत्रक भी वितरित किये। मित्रमंच प्रमुख शरद बाबा पाठक ने सभी अधिवक्ताओं से मिलकर अपने प्रत्याशी का समर्थन मांगा।
