◆ सौर्न्दयीकरण हेतु 12 करोड की धनराशि स्वीकृत
अयोध्या। जनपद के भरतकुण्ड रेलवे स्टेशन की सौर्न्दयीकरण किया जाएगा। जिसके लिए 12 करोड की धनराशि स्वीकृत कर दी गई है। स्टेशन के नई बिल्डिंग 244 स्क्वायर मीटर में बनेगी। सौर्न्दयी करण के साथ-साथ स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विकास किया जाएगा। चारपहिया व दोपहिया वाहनों हेतु पार्किंग की सुविधा, सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी, रैन हारवेटिंग सिस्टम, यात्रियों की सुविधा हेतु नए डिस्प्ले बोर्ड, दिव्यांग जनो के लिए आवगमन जैसी सुविधाओं का विकास किया जाना प्रस्तावित है।
