अयोध्या। लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही जिला प्रशासन आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराने के लिए कवायद शुरू कर दी है। आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होते ही जिला प्रशासन ने शाम को ही पोस्टर व बैनर हटवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभागों तथा संबंधित एजेंसियों को सरकारी योजनाओं सम्बंधी बोर्ड को हटाने का निर्देश दिया गया है।
अयोध्या महानगर में एसडीएम सदर राज कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस और नगर निगम के कर्मचारी शहर में लगे होर्डिंग व कट आउट को हटाने में जुट गए हैं।
एसडीएम सदर राज कुमार पाण्डेय ने बताया कि जिले में पोस्टर व बैनर हटवाए जा रहे हैं। साथ ही हिदायत भी दी जा रही है कि कोई भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न करे। उन्होंने बताया कि यदि किसी को अपने घर पर झंडा व पोस्टर लगवाना हो तो उसे अनुमति लेनी पड़ेगी। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि शनिवार को पांच टीमें इस कार्य में लगाई गई हैं। सहादतगंज में उनके नेतृत्व में टीम के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र में दो टीमें, अयोध्या धाम में एक टीम व हाईवे पर एक टीम होर्डिंग हटाने का काम कर रही है।
थ्जला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शासकीय परिसर में कोई भी योजनाओं सम्बंधी होर्डिंग, कटआउट, स्टैण्डी लगी हुई हो तो उसको तत्काल सम्बंधित प्रचार एजेंसी एवं सम्बंधित विभाग के अधिकारी तत्काल रूप से हटाना सुनिश्चित करें।