आलापुर अंबेडकरनगर। बीते दिनों सवारियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से हुए गंभीर हादसों के बाद पिकप आदि कृषि कार्य व माल ढुलाई में प्रयुक्त होने वाले ऐसे वाहनों पर सरकारी तौर पर रोक लगाने के बाद भी सवारियों से भरे ऐसे वाहन फर्राटा भरते हुए विभिन्न मार्गों पर देखे जाते हैं, इसी के चलते लोग हादसों की चपेट में आते रहते हैं। ताजे मामले में पिकप में सवारियों को लादकर गोरखपुर जनपद जा रही तेज रफ्तार पिकअप बुधवार को दोपहर में राजेसुलतानपुर थाना क्षेत्र के मदैनियां बाजार के पास सड़क के किनारे खाई में पलट गई। जिसमें सवार चार लोग घायल हो गए । दुर्गेचीत पुर से किसी समारोह में खाना बनाने के लिए कैटर्स ग्रुप के 19 लोगों को लेकर सीमावर्ती गोरखपुर जनपद में जा रही तेज रफ्तार पिकअप अचानक संतुलन विगडने से पलट गई जिसके चलते चालक पारस सहित चार लोग भुआल, रामपाल, सोनू निषाद घायल हो गए स्थानीय लोगों व राहगीरों के सहयोग से सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए सीएचसी जहांगीरगंज भेजा गया। बताया जाता है कि हादसे के बाद साबित पुर निवासी ग्रुप संचालक फरार हो गया।
फॉर्च्यूनर ने पांच वर्षीय बच्चे को रौदा, मौत
आलापुर । आलापुर तहसील के अंतर्गत मॉडर मऊ बाजार में बिरहड़ की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही फॉर्च्यूनर शुभम पुत्र सुरेश उर्फ लड्डू उम्र लगभग 5 वर्ष को रौद दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना जब परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। इस दर्दनाक घटना से बाजार वासियों में आक्रोश उत्पन्न हो गया।