Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर शादी समारोह में भोजन करने के बाद बिगड़ी तबियत,70 को जिला अस्पताल...

शादी समारोह में भोजन करने के बाद बिगड़ी तबियत,70 को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती 

0

अम्बेडकर नगर। शादी समारोह में भोजन करने के बाद  लगभग सौ लोगो की तबियत अचानक खराब हो गई। ज्यादातर लोगो को उल्टी और दस्त शुरू हो गयी। बड़ी संख्या में तबियत खराब होने के बाद आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बारात आए कुछ लोगो का इलाज जलालपुर में चल रहा है। जिला अस्पताल में 70 लोगो को भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है। वही रत्ना व अटंगी गांव में मेडिकल टीम कैंप किए हुऐ हैं।

कटका थाना क्षेत्र के रतना गांव के राम नयन प्रजापति के बेटे की बारात बेवाना थाना क्षेत्र के अटँगी गांव के सीताराम प्रजापति के घर आई थी। सब कुछ बहुत ही अच्छे से चल रहा था, हर तरफ खुशी का माहौल था। बारातियों के लिये नास्ते और भोजन की व्यवस्था भी की थी, नास्ते और भोजन के बाद बारातियों और घरातियों के लोगो को उल्टी दस्त शुरू हो गयी, पहले एक दो लोगो को शुरू हुआ तो इसे सामान्य रूप से लिया गया लेकिन देखते ही देखते यह संख्या बढ़ने लगी और वहां मौजूद अधिकतर लोगो को उल्टी और दस्त शुरु हो गयी। वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। किसी तरह लोगो को अस्पताल पहुचाया जाने लगा, कुछ लोग जो बारात से वापस घर चले गए थे उनकी भी तबियत खराब हुई तो उन्हें जलालपुर में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल में 70 लोगो को भर्ती कराया गया, जबकि कुछ लोगो को हल्की फुल्की दिक्कत थी वे प्राइवेट अस्पताल में भी इलाज करा कर चले गए। हलाकि फ़ूड प्वाइजनिंग कैसे हुई अभी तक इसकी जानकारी नही हो सकी है। खाद्य सुरक्षा विभाग मामले की जांच कर पता लगाएगी की कौन से भोजन में दिक्कत थी। जिला अस्पताल के  सीएमएस ने बताया कि 70 लोग आए थे अब सभी अंडर कंट्रोल है। धीरे सबको डिस्चार्ज किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version