अयोध्या। परिक्रमा को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारियां में जुटा है। श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए परिक्रमा पथ पर स्वास्थ्य कैंप बनाए गए है। जहां 24 घंटे पैरामेडिकल स्टॉफ मौजूद रहेंगे। सरकारी अस्पतालों में बेड आरक्षित किए गए है। निजी अस्पतालों को एर्लट किया गया है।
सीएमओ डॉ. संजय जैन ने बताया कि परिक्रमा पथ पर 12 स्वास्थ्य कैंप बनाए जा रहे हैं। चौदह कोसी परिक्रमा में हनुमानगुफा, मौनीबाबा, हलकारा का पुरवा, दर्शननगर, अचारी का सगरा, जनौरा, सहादतगंज हनुमानगढ़ी, गुप्तारघाट, अफीमकोठी, अमानीगंज, चक्रतीर्थ व झुनकी घाट में स्वास्थ्य कैम्प लगे है। इन स्थलों पर 24 घंटे पैरामेडिकल स्टॉफ को तैनात किया जाएगा।
इसके साथ ही 15 स्ट्रैटेजिक पॉइंट पर एंबुलेंस मौजूद रहेगी। जिससे आपात चिकित्सा के लिए सुविधा प्रधान रहेगी। इसके अलावा परिक्रमा पथ पर जितने भी प्राइवेट चिकित्सालय हैं। उनको भी अलर्ट किया गया है कि वह 24 घंटे अपने अस्पताल को खोल कर रखेंगे। किसी भी आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा सुविधा के लिए 50 बेड आरक्षित किए गए हैं। 20 बेड मेडिकल कॉलेज, 20 बेड जिला अस्पताल तथा 10 बेड श्री राम अस्पताल में आरक्षित किए गए हैं।