जलालपुर अम्बेडकर नगर। सामाजिक संस्था हमदर्द कबीला जलालपुर के बैनर तले सोमवार को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले 80 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम जलालपुर स्थित मिर्ज़ा ग़ालिब इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में सपा नेता सिद्धार्थ मिश्र, समाजसेवी राजकुमार सोनी, एवं डॉ. जीशान हैदर शामिल रहे। कार्यक्रम का आयोजन संस्था के संस्थापक मेराज अहमद, अध्यक्ष मो. सद्धाम एवं उपाध्यक्ष मो. ओसामा के संयोजन में सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि संतोष कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा, “पक्के इरादे और कड़ी मेहनत से जीवन की हर मंज़िल को आसानी से पाया जा सकता है।” उन्होंने शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज में न्याय, समानता, एकता और शांति संभव है।
कार्यक्रम में समाजसेवी अबूतोराब, शायर तनवीर जलालपुरी, मास्टर जफ़र समेत क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। समारोह में दर्जनभर कॉलेजों के प्रतिभाशाली छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।