जलालपुर अम्बेडकर नगर। तेज हवा और बरसात के साथ साथ क्षेत्र मे ओले पडे। जिससे लोगो व वाहनो की रफ्तार थम गयी। बेमौसम हो रही बरसात ने एक ओर जहाँ गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी ओर नगर मे जल भराव की समस्या पैदा हो गयी। इस बेमौसम बारिश ने नगरपालिका की साफ- सफाई और जल निकासी की व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है और इसकी वजह से होने वाले जल जमाव से संचारी रोगों के फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है। इस बारिश के दौरान जम कर ओले भी गिरे जिसकी वजह से सड़क पर चलने वाले राहगीरों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। रुक – रुक कर होने वाली बारिश के साथ बहने वाली तेज अंधड़ ने तमाम पेड़ पौधों का नुकसान तो किया ही साथ ही साथ इसने लगे हुए टीन – टप्परो और बोर्ड को भी उखाड़ डाला।जलालपुर से अकबरपुर रोड पर पानी भर गया जिससे लोगों को आने जाने मे काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा।