Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर तिवारीपुर की ऐतिहासिक रामलीला का हुआ भव्य शुभारंभ

तिवारीपुर की ऐतिहासिक रामलीला का हुआ भव्य शुभारंभ

0
ayodhya samachar

अंबेडकर नगर। तिवारीपुर में श्री रामलीला समिति के द्वारा आयोजित रामलीला का रविवार की रात में भव्य शुभारंभ हुआ।  रामलीला के प्रथम दिन राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। पहले दिन श्री राम जन्म का मंचन किया गया, जिसमें श्री राम का अभिनय श्रीराम झा, लक्ष्मण का अभिनय सूरज झा द्वारा किया गया। इसी प्रकार भरत का किरदार अविनाश कुमार, शत्रुघन का नीतीश कुमार, दशरथ का नरेंद्र तिवारी, वशिष्ठ का मनीराम, श्रृंगी ऋषि का राहुल झा, कौशल्या का सानिया शर्मा, कैकेई का आरती कुमारी तथा सुमित्रा का जिया कुमारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कटेहरी विधान सभा के पूर्व भाजपा विधायक प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी के द्वारा फीता काटकर एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अवधेश द्विवेदी ने रामलीला को प्राचीन परंपरा बताते हुए कहा कि यह मर्यादा, संस्कृति व संस्कार की पाठशाला है। इसका अनुसरण कर समाज में व्याप्त कई सामाजिक बुराइयों का जहां अंत किया जा सकता है,वहीं भूल रहे मर्यादा, संस्कार व संस्कृति को हम पुन: स्थापित कर सकते हैं। कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने जिस तरह अपना जीवन जिया था। ठीक उसी प्रकार हमें भी ऐसा ही जीवन जीने की जरूरत है,जिस प्रकार श्री राम ने अपने पिता राजा दशरथ की आज्ञा का पालन करते हुए 14 वर्ष वनवास काटा उसी से प्रेरणा लेते हुए हम लोगों को भी अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए।भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ रजनीश सिंह ने कहा कि गांवों में अभी भी पौराणिक संस्कारों एवं पद्धतियों को जीवंत रखने का प्रयास जो यहाँ के लोग कर रहें हैं वे सभी धन्यवाद के पात्र हैं l डॉ रजनीश ने रामायण में वर्णित श्री राम और केवट के बीच मैत्रेय भाव का वर्णन करते हुए ग्रामीणों को एक दूसरे के साथ सदा मित्रवत भाव से रहने और एक दूसरे के सुख दुःख में सहयोगी बने रहने के लिए प्रेरित किया। मौके पर रामलीला कमेटी के सभी पधाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में आस पास के कई गांवों के लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version