◆ 30 कर्मचारियों को अपर मुख्य सचिव ने किया सम्मानित
कुमारगंज, अयोध्या । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज में चलने वाले दो दिवसीय राज्यस्तरीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का बुधवार को समापन हो गया। किसान मेले के समापन अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचे अपर मुख्य सचिव, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान डा. देवेश चतुर्वेदी को बुके एवं स्मृति चिह्न भेंटकर कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी सहित 30 कर्मचारियों को उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
किसान मेले को संबोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव, कृषि डा. देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि कृषि शिक्षा से जुड़कर हम सभी एमएस स्वामीनाथन की तरह बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि श्री अन्न के जो भी उत्पाद होंगे उसे सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदेगी और बाजारों में सस्ते दर पर भेजने का कार्य करेगी। श्री अन्न में ब्लडप्रेशर, शुगर और इम्युनिटी सिस्टम तेजी के साथ बढ़ता है। किसानों को बड़े पैमाने पर श्री अन्न की खेती करनी चाहिए और इससे उनकी आय भी दोगुनी होगी। सरकारी नौकरी के अलावा व्यापार स्थापित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बहुत से किसानों को तकनीकी खेती से करोडपति बनते देखा है जो आज दूसरों को रोजगार दे रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्राकृतिक व ऑर्गेनिक खेती से हजारों दवाओं में मिलने वाले उत्पाद, जल प्रदूषण एवं वायु प्रदूषण से कैंसर का खतरा तेजी से फैल रहा है। प्राकृतिक व ऑर्गेनिक खेती से तैयार किए गए उत्पाद ही लोग खरीदेंगे और पश्चिम से इसकी शुरुआत हो चुकी है।
कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. विजेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों के लिए 17 हजार किचेन गार्डेन सीड पैकेट बने है और इसे एक लाख तैयार किया जायेगा। विवि द्वारा संचालित केवीके को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिल चुका है और वर्तमान समय में विवि 60 एकड़ एरिया में श्रीअन्न की खेती कर रहा है और बीज भी तैयार करेगा। एनआईआरएफ रैकिंग में विवि 80 से 35 वें रैंक पर पहुंच गया है जो विवि परिवार के लिए गर्व की बात है। पठन-पाठन में बाधा आने पर विभिन्न पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की गई।
किसान मेले में हजारों किसानों ने उत्पादों का अवलोकन किया। 40 प्रगतिशील किसानों को उन्नत खेती के लिए सम्मानित कर उन्हें गेहूं के सीड भी दिए गए। मेले के समापन की पूर्व संध्या पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए।
किसान मेले का आयोजन अपर निदेशक प्रसार प्रो. आर. आर सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. सीताराम मिश्रा ने किया। किसान मेले के आयोजन को सफल बनाने में गठित कमेटी के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।