अम्बेडकर नगर । विकासखंड बसखारी के ग्राम पंचायत के डड़वा मजरे में लगभग आठ वर्ष पूर्व लगे सरकारी खड़ंजे को एक परिवार ने कब्जा करने की नीयत से उखाड़ कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। पीड़ित ने उपजिलाधिकारी टांडा को प्रार्थना पत्र देकर निर्माण रोकने तथा सरकारी खड़ंजा उखाड़ने के संबंध में कार्रवाई करने की मांग की है। खड़ंजा उखाड़ने का बीडीओ भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ग्राम पंचायत हंसवर के डड़वां में लगभग आठ वर्ष पूर्व शिवश्याम व घनश्याम के घर के पास ग्राम प्रधान द्वारा खड़ंजा मार्ग बनवाया गया था। आरोप है कि बीते 14 दिसम्बर को घनश्याम तथा उनके दो पुत्र कमलेश व एक अन्य ने सरकारी खड़ंजा को उखाड़ कर रास्ते को निरुद्ध कर दिया तथा पूरे रास्ते को कब्जा करने के लिए निर्माण कार्य शुरू कर दिया। पीड़ित ने उप जिलाधिकारी दीपक वर्मा को प्रार्थना पत्र देकर निर्माण कार्य रोकने के लिए प्रार्थना पत्र दिया तो उपजिलाधिकारी ने बीडीओ बसखारी को निर्माण कार्य रोकने के लिए निर्देशित किया। पीड़ित का कहना है कि अभी तक निर्माण कार्य नहीं रोका गया है। बल्कि विपक्षी और तेजी से निर्माण कार्य कर रहे है।