Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या जमुनिया बाग से निकलेगी गणेश प्रतिमा विर्सजन यात्रा

जमुनिया बाग से निकलेगी गणेश प्रतिमा विर्सजन यात्रा

0

अयोध्या। भगवान गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन यात्रा 28 सितंबर को शाम 5 बजे शोभा यात्रा के रूप में जमुनिया बाग से चलकर चौक घंटाघर, पॉपुलर गली, रिकाबगंज चौराहा के रास्ते नियावां से मुड़कर थाना कैंट के रास्ते होते हुए विसर्जन हेतु गुप्तार घाट जाएगी। पूजा समितियां शाम 4 बजे से जमुनिया बाग में लाइन से एकत्र होने लगेंगी। विसर्जन की पूर्व संध्या पर केंद्रीय समिति के पदाधिकारी का एक प्रतिनिधि मंडल प्रमुख संरक्षक विजय कुमार गुप्ता के साथ नगर में भ्रमण के लिए निकला तथा गणेश पूजा समितियां को विसर्जन के संबंध में प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों से अवगत कराया।

केंद्रीय समिति के रामलीला प्रभारी प्रेमनाथ राय तथा सहसंयोजक गगन जायसवाल ने बताया इस बार बारावफात के जुलूस के वजह से प्रशासन द्वारा सायंकाल  5 बजे विसर्जन शोभायात्रा निकालने की अनुमति दी गई है, इस जानकारी से सभी पूजा समितियां को अवगत कराया जा रहा है।

केंद्रीय समिति के पदाधिकारी सुप्रीत कपूर, रोहिताश चंद्र राजू राजेश गौड़, अतुल सिंह, बजरंगी साहू, अखिलेश पाठक,आलोक शंकर, अमित कनौजिया,विशाल गुप्ता वाशू, राजू जायसवाल,चंदन गुप्ता,पवन निषाद,सुनील मौर्या,राजेश श्रीवास्तव, तरुण गुप्ता डंपी, नीरज पाठक, अंश कुमार आदि लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर गणेश पूजा समितियां के संपर्क में है तथा उनके विसर्जन संबंधित तैयारी का जायजा ले रहे हैं और उन्हें जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों से अवगत भी करवा रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version