अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत संचालित बीए, बीएससी व बीकॉम सम सेमेस्टर परीक्षा के दौरान चार परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए। प्रथम पाली में तीन छात्राएं तथा तृतीय पाली में एक छात्र अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए सचल दल द्वारा पकड़ा गया। इन पर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
विश्वविद्यालय की तीन पालियों में कुल 1,53,727 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 2,079 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में 23,602 में से 271, द्वितीय पाली में 71,528 में से 548 और तृतीय पाली में 58,597 में से 1,260 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक प्रो. सिद्धार्थ शुक्ल के निर्देशन में सचल दल द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया गया। परीक्षा केंद्रों की निगरानी विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों द्वारा भी की गई। समस्त परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।