अयोध्या। डकैती की योजना बनाते पांच महिलाओं को कोतवाली अयोध्या पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पांच से एक छूरा सहित अन्य उपकरण बरामद किए है। पुलिस ने मोनिका पत्नी विकास हरिजन 25 वर्ष निवासी लतीरपुर शाहगंज, जौनपुर, आरती पत्नी संजय हरिजन 26 वर्ष निवासी बलुआ कटरा, मुबारकपुर आजमगढ़, प्रियंका पत्नी राहुल हरिजन 22 वर्ष निवासी बलुआ कटरा मुबारकपुर आजमगढ़, रोशनी पत्नी संदीप हरिजन 25 वर्ष निवासी फूलपुर पावर हाउस के पास फूलपुर आजमगढ़, किरण पुत्री पीयूष उर्फ साहिल 30 वर्ष निवासी बरसोली, सरपतहा, जौनपुर कों मौनी बाबा अंडर पास मदरहिया मार्ग के पास से बजे गिरफ्तार किया गया । जिनके पास से डकैती करने सम्बंधित विभिन्न उपकरण- एक काले बैग में एक अदद छूरा लाल , बैग में एक अदद पेचकस, एक बड़े कढ़ाई युक्त बैग में एक अदद प्लास ,एक सिलेटी रंग के बैग में एक अदद हथौडी व कुल 900 रू0 तथा पूर्व के मुकदमे में चोरी गयी एक अदद एक चैन पीली धातु बरामद हुआ। आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।