Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर संगम तट पर स्नान दान के साथ पांच दिवसीय मेले की हुई...

संगम तट पर स्नान दान के साथ पांच दिवसीय मेले की हुई शुरुवात

0
ayodhya samachar

कटेहरी अम्बेडकर नगर। मड़हा विसुही के सगम तट पर स्नान दान के बाद श्रवण क्षेत्र धाम की पांच दिवसीय मेला सोमवार से शुरू हो गया है। अगहन मास के पूर्णमासी की भोर से संगम नदी पर स्नान दान करने वाले श्र‌द्धालु‌ओं का सिलसिला शुरु हो गया।  इस वर्ष मेला में खुशनुमा  मौसम का आनन्द मेलार्थी उठाएंगे

मातृ पितृ भक्ति के प्रत्येक श्रवण कुमार की यादगार में प्रतिवर्ष अगहन पूर्णिमा से शुरू होने वाले इस मेला में दूर दराज की दुकाने हफ्ता पहले  मेला क्षेत्र में आ चुकी है । झूला, सर्कस, थिएटर, मेला क्षेत्र में दो दिन पहले से चल रहे है। बीते 24 दिसंबर को जिला अधिकारी मेला क्षेत्र में आकर व्यवस्था का जायजा लेने के बाद मेला क्षेत्र में लगे राजस्व विभाग व ब्लाक के अधिकारियों  कर्मचारियों में सर गर्मी बढ़ गई है, क्योंकि व्यवस्था की सारी जिम्मेदारी राजस्व विभाग व ब्लाक के अधिकारियों कर्मचारियों के ऊपर रहता है। श्रावण क्षेत्र मेला विकासखंड कटेहरी के दो ग्राम पंचायत चिउटीपारा तथा मूसेपुर गिरंट के परिक्षेत्र के लगभग सैकड़ो एकड़ भूमि की परिधि में लगता है पूरा मेला क्षेत्र नाना प्रकार की दुकानों के साथ झूला सर्कस थिएटर के अलावा लोहे व लकड़ी के सामानों की दुकान खूब आई है। मेला प्रभारी एस आई धुरन्धर तिवारी ने बताया कि मेले में कोई दिक्कत न हो इसको लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version