अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय की स्नातक वार्षिक परीक्षा में पांच परीक्षार्थी नकल करते हुए धरे गए। प्रथम पाली की परीक्षा में कामता प्रसाद मथुरा प्रसाद जनता महाविद्यालय बभनान, गोण्डा में सचलदल दल के सघन तलाशी के दौरान चार छात्र नकल करते हुए पाये गए। वही द्वितीय पाली में कामता प्रसाद सुंदर लाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक छात्र नकल करते हुए धरा गया। इन छात्रों पर परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही की गई। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि दोनों पालियों की परीक्षा में 11 हजार 257 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 281 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 10 हजार 655 परीक्षार्थियों में से 280 अनुपस्थित रहे। वही द्वितीय पाली की परीक्षा में 602 में से एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सात जनपदों के 36 केन्द्रों पर सचलदल द्वारा निरीक्षण किया गया। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे के संचालन की पड़ताल की गई।