आलापुर अंबेडकरनगर। थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम खरूवांव में सोमवार की रात 23 वर्षीय युवक ने पुलिस को सूचना देकर घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। जबकि दरवाजे के बाहर आठ माह की गर्भवती पत्नी दरवाजा पीटती और चिल्लाती रह गई। मालूम हो बीती रात को ग्राम खरूवांव निवासी युवक गोपाल पुत्र लालमन दलित घर पहुंचा तो पत्नी सीमा ने युवक को भोजन कर सो जाने के लिए कहा और भोजन की थाली लेकर युवक के पास पहुंची तो युवक भोजन की थाली को किनारे रख दिया और पत्नी को पीटने लगा।
