अंबेडकर नगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० श्रीकान्त शर्मा द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन हेतु 10 फरवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले समूह दवा सेवन कार्यक्रम का उद्घाटन स्वास्थ्य कर्मियों की रैली का फ्लैग ऑफ कर किया गया। तत्पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा फाइलेरिया की दवा खाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।
शुक्रवार को समस्त चिकित्सा अधीक्षकों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यक्रम की शपथ लेकर एवं दवा खिलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। समस्त खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा भी ब्लॉक पर अधिकारियों के साथ शपथ लेकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा फ्लैग ऑफ रैली के पश्चात समस्त अधिकारियों के साथ फाइलेरिया की दवा सेवन कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। उक्त अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीकारी डा० हसीन अहमद, डा० रामानन्द महामाया मेडिकल कॉलेज से डा० मो० आतिफ, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आशुतोष सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी डा० नवनिधि मिश्रा, एपिडेमोलॉजिस्ट डा० सुल्तान अहमद, डा0 विनय त्रिपाठी, रिजनल कल्सेन्टेन्ट (पाथ) डा० नाहिद आलम, एस0एम0ओ0 डब्ल्यू०एच०ओ० डा० आशु सिंह, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर पाथ प्रशान्त गुप्ता, डी०एम०सी० ( यूनीसेफ) श्रीमती आरती यादव, डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर (पी०सी०आई०) रजत श्रीवास्तव एवं कार्यालय के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पत्रकार दीर्घा के सदस्यों ने भी दवा सेवन कर कार्यक्रम उद्घाटन में किया। दवा सेवन के पश्चात सभी के दाहिने हाथ की तर्जनी पर निशान भी लगाया गया।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा जिला चिकित्सालय में समस्त स्टाफ को शपथ दिलाकर एवं दवा खिलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। महामाया मेडिकल कॉलेज में भी प्राचार्य द्वारा शपथ लेकर दवा खिलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। आज से जिला चिकित्सालय तथा महामाया मेडिकल कॉलेज में लगातार 27 फरवरी तक ओ०पी०डी० में फाइलेरिया की दवा खिलाने के लिये दो स्टैटिक बूथ लगाये जायेंगे।