Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर अहिरौली क्षेत्र के हल्का नंबर चार में लगातार हो रही चोरियों से...

अहिरौली क्षेत्र के हल्का नंबर चार में लगातार हो रही चोरियों से दुकानदार व ग्रामीणों में भय

0

◆ शाम होते ही चोरों ने चोरी कर घटना को दिया अंजाम


अंबेडकर नगर। अहिरौली थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ हो रही चोरियों से आम जनमानस में भय व्याप्त है। वहीं चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक बार फिर करीब दो हफ्ते के अंदर तीसरी चोरी को अंजाम देने में सफल रहे।  वही हल्का नंबर चार मैं तैनात पुलिसकर्मियों के ऊपर क्षेत्र वासियों द्वारा यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि क्षेत्र में तैनात कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा क्षेत्र में अवैध धन उगाही पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। वहीं लोग क्षेत्र में हो रही चोरियों का जिम्मेदार क्षेत्रीय पुलिस को बताते हैं। ग्रामीण बताते हैं कि लगभग आधा दर्जन से ऊपर चोरियां लगातार हो चुकी हैं,जिसका अहिरौली पुलिस ने आज तक खुलासा करने में असफल रही है। वही ग्रामीणों ने सवाल उठाते हुए यह भी कहा कि आखिर छोटी चोरियों के ऊपर पुलिस क्यों नहीं ध्यान देती है, जबकि कुछ छोटे दुकानदारों के भी दुकान के ताले तोड़कर कुछ दिन पूर्व में चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। शनिवार की शाम करीब छः बजे मौरापारा गांव निवासी राम अनुज पुत्र सत्यनारायण वर्मा के घर अंधेरा होने के पहले ही चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया।

शिकायतकर्ता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि अपनी माताजी को लेकर कहीं बाहर गया हुआ था और जब शाम करीब छः बजे के बाद घर पहुंचा तो घर का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरे हुए थे। घर में रखे हुए पैसे की तलाश शुरू की तो पैसा भी गायब रहा और वहां सोने  चांदी की भी कुछ जेवरात रखे हुए थे जिसपर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version