◆ विवाद में पकड़ कर पुलिस लाई थी बड़े भाई को, छोटा हो गया था मौके से फरार
◆ यज्ञशाला में मिला छोटे भाई का शव, पुलिस ने मामले में दर्ज किया है मुकदमा
मिल्कीपुर, अयोध्या। यज्ञशाला में मिले शिवम तिवारी के संदिग्ध परिस्थितियों में शव मामले में नया मोड़ आ गया है। निर्माण को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने मृतक के बड़े भाई सत्यम को एक दिन पहले हिरासत में लिया था। जबकि शिवम मौके से फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इसी बीच शिवम का शव मिला।
मामले में ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस ने पांच लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत करके जांच प्रारम्भ कर दी है।
इनायतनगर थाना क्षेत्र अर्न्तगत जमुआ पूरे शिवदीन तिवारी में निर्माणाधीन मंदिर के पास स्थित हवनकुंड में संदिग्धावस्था में शिवम तिवारी का शव मिला। शिवम के बड़े भाई सत्यम का कहना है कि जमुआ गांव स्थित उसके बाग में स्वयं सहायता समूह का सेल्फ सेंटर बन रहा है। जिसके निर्माण का विरोध करने वह अपने भाई के साथ मौके पर गया था।
