जलालपुर अम्बेडकरनगर। प्राथमिक विद्यालय नवानगर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत डॉ स्नेहलता को इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आई सी टी) प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान मिलने पर शिक्षकों ने खुशी जताई है। विगत दिनों जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आलापुर में आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद के कुल नौ ब्लाकों के 63 अध्यापकों ने आई सी टी प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिसमें डॉ स्नेहलता को प्रथम स्थान हुआ। प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाली प्रांतीय प्रतियोगिता में अब डॉ स्नेहलता को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आलापुर के प्राचार्य बृजेश उपाध्याय व प्रवक्ता डॉ सुरेश कुमार ने शिक्षिका को जनपद में प्रथम स्थान मिलने पर शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शिक्षिका के चयन पर खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह, सेवानिवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी केपी सिंह,एस आर जी श्वेता सिंह, नोडल शिक्षक किरन चौधरी, जिला महामंत्री राजेश यादव,ए आर पी मित्रसेन वर्मा,निशात अहमद, अनिल यादव,शीला वर्मा, राजेश वर्मा, मेंहदी रज़ा, मोहम्मद अलकमा संजय सिंह समेत अन्य शिक्षको ने खुशी जताई है