अयोध्या। मेडिकल कालेज के रेजीडेंट डाक्टर कई दिनों से हड़ताल पर है। हड़ताल का कालेज की चिकित्सीय सुविधाओं पर व्यापक असर पड़ रहा है। ओपीडी लगातार हड़ताल के कराण प्रभावित हुई। गुरूवार को इंडिएन मेडिकल एसोसिएशन, रेजिडेंट डाक्टर एसोसिएशन तथा आईएमए-आरडीए के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन कर अपना विरोध दर्ज कराया। रक्तदान शिविर के दौरान चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए सेन्ट्रल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग, तथा कोलकता रेप केस के आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की गई। रक्तदान शिविर में 32 लोगों ने रक्तदान किया।
रेजिडेंट डाक्टर एसोसिएशन के प्रेसीडेंट डा. श्रेष्ठेश तिवारी ने बताया कि रक्तदान के माध्यम से रेजिडेंट डाक्टरों के मरीजों के साथ होने का संदेश दिया गया। उन्होंने बताया कि हड़ताल को लेकर दिल्ली में कई संगठनों की बैठक चल रही है। जिसमें आगे रणनीति पर विचार किया जा रहा है। रेजिडेंट डाक्टर कोलकाता की घटना को लेकर अपना विरोध व्यक्त कर रहे है। चिकित्सको की सुरक्षा के लिए सेन्ट्रल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग किया जा रहा है।
रक्तदान करने वाले सीनियर डाक्टर में डा सर्वेश व रेजिडेंट में डा स्वीकृति, डा निधि, डा आकांक्षा, इटर्न डा विनीत कुमार, सहित अन्य लोग शामिल रहे। इस दौरान आईएमए की प्रेसीडेंट डा. मंजूषा पाण्डेय, सचिव डा. प्रवीन मौर्या, उप प्रिंसिपल सर्वजीत वर्मा सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।