◆ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने 5 वर्ष तक सभी बच्चों का समय से टीकाकरण साथ ही यू-विन के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर सेशन क्रिएशन शत प्रतिशत किया जाने बाल विकास पुष्टाहार व शिक्षा विभाग से समन्वय कर नियमित टीकाकरण कराया जाने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे सभी पात्र बच्चों का सही से हेड काउंट सर्वे करा कर उनका शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाय।
जिलाधिकारी ने क्षय रोग मुक्त अभियान की समीक्षा करते हुये टीबी टास्क फोर्स तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत टास्क फोर्स का गठन करते हुए 9 सितम्बर से 19 सितम्बर 2024 तक एक्टिव केस फाइंडिंग प्रोग्राम्स चलाया जाए, जिसमें टीबी के एक्टिव मरीजों के खोज की जाएगी। क्षय रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जनपद को क्षय रोग से मुक्त करने के अभियान के अंतर्गत कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। जनपद को क्षय रोग से मुक्त करने के लिए और भी सघन प्रयास करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।
जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति बैठक की समीक्षा करते हुये जनपद के राजकीय चिकित्सालयों में कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दी जा रही सेवाओं/सर्जरी की समीक्षा में और भी गुणवत्तापरक सेवाओं सहित सर्जरी को बढ़ाने के निर्देश दिए गए। जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत संस्थागत प्रसव में और भी प्रगति लाने के निर्देश के साथ साथ लाभार्थियों का भुगतान शत प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाए। जो ब्लॉक समय से पेमेंट नहीं कर रहे है, उनको नोटिस दिया जाए। जिलाधिकारी ने टेली कंसल्टेंसी सेवाओं में और भी विस्तार किए जाने के निर्देश दिए तथा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान मित्र जहां पर कार्य नहीं कर रहे है वहां पर डाटा ऑपरेटर को प्रशिक्षित कर काम लिया जाय एवं गोल्डन कार्ड का लक्ष्य पूर्ण न करने वाले संबंधित अधिकारियों एवं सभी ब्लॉक अधीक्षकों को चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि सभी ब्लॉक अधीक्षक अपने आयुष्मान डाटा ऑपरेटर से लक्ष्य के अनुरूप कार्ड बनवाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सीएचओ के कार्यों का मूल्यांकन कर उनके कार्यों के आधार पर सभी अधीक्षक पेमेंट करें। उन्होंने निर्माण कार्यों की समीक्षा में सभी निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी को समय से सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। पीएम एसएमए के अंतर्गत 2/3 ट्रायमेस्टर की गर्भवती महिलाओं का एक बार अल्ट्रासाउंड अवश्य कराये जाने के निर्देश दिये। जिले के सभी अल्ट्रासाउंड सेंटर को पी.एम. एस.एम.ए. योजना से जोड़ा जाय, जिससे सभी गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड सुगमता से हो सकें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय जैन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डीपीओ, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, संबंधित विभागों के जनपदीय अधिकारी, नोडल अधिकारी, सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक आदि सहित संस्थाओं के प्रतिनिधि, डीपीएम, डीसीपीएम एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित हुए।