Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर दहेज की मांग पूरी न होने पर दिया तलाक, मुकदमा दर्ज

दहेज की मांग पूरी न होने पर दिया तलाक, मुकदमा दर्ज

0
ayodhya samachar

जलालपुर अम्बेडकर नगर। कोतवाली अंतर्गत मदरहा गांव की विवाहिता को दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने तीन तलाक दे दिया। और पति व ससुरालीजन ने मार पीट कर  घर से बाहर निकाल दिया। शिकायत पर पुलिस ने पति, ससुर ,सास समेत अन्य ससुरालीजन के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। मदरहा निवासिनी रहनुमा खातून  ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि मेरा निकाह एक वर्ष पूर्व आफताब अहमद निवासी बसखारी के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुआ था।  पिता  ने अपनी सामर्थ्य के हिसाब से दान उपहार देकर बेटी की विदाई की थी। मगर आरोप है की ससुराल वाले शादी के कुछ दिन बाद से ही पीड़िता से दहेज की मांग करने लगे। और कहा कि उस से पांच लाख रुपये और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करने लगे।मांग पूरी न होने पर ससुरालीजन  मानसिक उत्पीड़न करने लगे और बात बात पर मारना पीटना शुरू कर देते है। इसके बावजूद सब कुछ बर्दाश्त करके विवाहिता ससुराल में ही रह रही थी। इसी बीच बीते 18 जून को पुनः ससुरालीजन दहेज की मांग करने लगे। पीड़िता ने जब विरोध किया तो पति आफताब, ससुर इमदाद,सास महजबीन, ननद ताहिरा,सानिया, नादिरा, नंदोई राशिद तथा मध्यस्थता करने वाले मो.शरीफ निवासी वाजिदपुर जलालपुर ने मिल कर गाली गलौज देते हुए कहा कि जब तक पांच लाख रुपया और बुलेट मोटरसाइकिल नहीं लाओगी तबतक रहने नही देगे। और घर से निकाल दिया। पीड़िता मायके आने को तैयार नहीं हुई तो पति आफताब ने जबदस्ती एक गाड़ी पर  मारते पीटते हुए मगुराडिला चौराहे पर सुनसान जगह तीन बार तलाक तलाक तलाक कहते हुए धक्का देकर उतार कर भाग गया। किसी तरह पीड़िता अपने घर पहुंची और आप बीती बतायी। साथ ही पुलिस से भी शिकायत किया। शिकायत पर पुलिस ने पति, सास,ससुर समेत सभी आरोपियों के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version