अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं सचिव के कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्ड वार ग्राम पंचायतो की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा 15 वे वित्त आयोग की धनराशि जनहित के कार्यों में निर्धारित समय सीमा अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के सख्त निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायतो में कराए गए कार्यों के बकाया भुगतान तत्काल कराने के निर्देश दिए गए अन्यथा की स्थिति में कड़ी से कड़ी कार्यवाही तय की जाएगी। बैठक के दौरान कुछ ग्राम पंचायत में ओपनिंग बैलेंस की समस्या बताई गई, जिसे तत्काल ठीक कराने के निर्देश डीपीआरओ को दिए गए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायतो के कार्यों की निगरानी रखे ,जिससे शासन की मंशा अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जा सके। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, डीसी मनरेगा, डीपीआरओ, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी,जिला सूचना अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।