Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर पल्स पोलियों अभियान का जिलाधिकारी ने किया शुभांरभ

पल्स पोलियों अभियान का जिलाधिकारी ने किया शुभांरभ

0

अंबेडकर नगर। पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत जनपद के शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को 1752 बूथों के माध्यम से पोलियो की खुराक पिलाया जा रहा है।तत्क्रम मे रविवार को जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय कुड़िया चितौना कटेहरी, मे फीता काटकर अभियान तथा बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर बूथ का शुभारम्भ किया गया है। अभियान दिवस को जनपद के 318186 बच्चों को 1752 बूथो पर पोलियों की खुराक पिलाये जाने का लक्ष्य निर्धारित है। बूथ दिवस पर दवा पीने से बंचित बच्चों को 11 दिसम्बर से 15 दिसंबर तक 689 टीम, 63 ट्रॉजिट टीम तथा 17 मोवाइल टीम द्वारा घर-घर भ्रमण कर पोलियो की दवा पिलाया जायेगा, उसके बाद भी किसी कारण से दवा पीने से छूटे हुए बच्चों को 18. दिसम्बर को बी०टीम गतिविधि के दौरान पोलियो की खुराक से आच्छादित किया जायेगा।जिलाधकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अभियान दिवस पर जनपद मे निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अधिक से अधिक बच्चों को बूथ पर ही पोलियो की खुराक से आच्छादित कराया जाय।सभी नामित नोडल अधिकारी अपने-अपने आवंटित क्षेत्र मे लगातार भ्रमण करें, जिससे अभियान मे अपेक्षित लक्ष्य प्राप्त किया जा सके साथ ही टीकाकरण में आने वाली किसी भी समस्या का त्वरित निराकरण करायें। ग्राम प्रधान एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा कार्यक्रम मे अपेक्षानुसार सराहनीय सहयोग किया गया। इस अवसर पर डा० राजकुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 रामानन्द सिद्वार्थ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा0 आशुतोष सिंह नोडल अधिकारी, आशू सिंह एस०एम०ओ० एन०पी०एस०पी०, श्रीमती आरती यादव डी०एम०सी०, डा० अंकुश वर्मा अधीक्षक, सामु०स्वा०के० कटेहरी, भूपेश कुमार वर्मा स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी कटेहरी, खंड शिक्षा अधिकारी कटेहरी, विकास श्रीवास्तव वैक्सीन कोल्डचेन मैनेजर, विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं ग्राम प्रधान कुड़िया चितौना आदि सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version