Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत नए मतदाताओं के पंजीकरण अभियान का जिलाधिकारी...

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत नए मतदाताओं के पंजीकरण अभियान का जिलाधिकारी ने किया शुभांरभ

0

अंबेडकर नगर। भारत निर्वाचन आयोग के विधानसभा निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के अंतर्गत नए मतदाताओं के पंजीकरण अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की उपस्थिति में शुक्रवार को बी एन के बी पीजी कॉलेज, अकबरपुर से किया गया।

जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं,बीएलओ तथा उपस्थित अन्य लोगों को संबोधित कर अवगत कराया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा नए मतदाताओं के पंजीकरण हेतु अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत कुछ विशेष तिथि भी निर्धारित की गई है जिसमें 3 एवं 4 नवंबर, 25 एवं 26 नवंबर,2 व 3 दिसंबर 2023 है।

वहां उपस्थित लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी छात्र-छात्राएं 1.1. 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं वह सभी नए मतदाता के रूप में अपना आवेदन कर सकते हैं । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नए मतदाता बनने हेतु आवेदन फार्म भी वितरित किया गया। उन्होंने आम जनमानस से अभी अपील किया कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से ना छूट न पाए आप सभी लोग अपने आसपास के लोगों को भी यह जानकारी प्रदान करें और अधिक से अधिक मतदाता बनने में सहभागिता सुनिश्चित करें।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी, बीएलओ, प्राचार्य सहित एनसीसी के छात्र, छात्र-छात्राएं एवं अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version