Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर प्रचार वाहन को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

प्रचार वाहन को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0

अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से पराली प्रबंधन एवं कृषक जागरूकता दो प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

      प्रथम प्रचार वाहन अकबरपुर विकास खण्ड के न्याय पंचायत अरिया होते हुए – चॉदपुर भटपुरा – लालापुर होकर टाण्डा की तरफ जायेगा ।टाण्डा विकास खण्ड में- संवेदनशील क्षेत्र – सूरापुर, सुलेमपुर, अरखापुर, गोबिन्दपुर, धौरहरा, चन्दौली, पिपरी, लालापुर, खासपुर से होकर बसखारी की तरफ,बसखारी विकास खण्ड में- संवेदनशील क्षेत्र- पिपरी विशुनपुर, कोड़रा, हाजलपट्टी से होकर रामनगर की तरफ ,रामनगर विकास खण्ड में संवेदनशील क्षेत्र- अछती, विमावल, रामनगर महुअर, लाडलापुर, लखनी पट्टी आमादरवेशपुर से होकर जहाँगीरगंज की तरफ,जहाँगीरगंज विकास खण्ड में संवेदनशील क्षेत्र- गिरइया बाजार, कम्हरिया, गढ़वल चौराहा, पदुमपुर बाजार, राजेसुल्तानपुर, देवरिया बुजुर्ग से वापस जहॉगीरगंज से भयाव की तरफ जाएगा।

        द्वितीय प्रचार वाहन जलालपुर विकास खण्ड, भियॉव विकास खण्ड में मुंडेहरा, चकिया, गौरा पलवारी,अहिरौली, नेवादा, आशापार, अमदही, भियाँव से जलालपुर की तरफ, मंगुराडिला, बड़ागाँव, जलालपुर, गौरा मोहम्मदपुर, गोलपुर, कर्बला, सम्मनुपर, लखनियाँ, बड़ेपुर, कटघरमूसा, कजपुरा से होकर अकबरपुर से कटेहरी की तरफ, कटेहरी विकास खण्ड में इल्तिफातगंज रोड से बेलांगर के आगे खजावाँ से बायें पेट्रोल पम्प के पास कोड़रा, मोहनपुर गिरन्ट, हैदराबाद उर्फ भिउरा, अशरफपुर बरवा से घूमकर वापस यर्की, मरथुआ सरैया, बंधन का चौराहा, कटेहरी से भीटी की तरफ,भीटी विकास खण्ड में- सेहरा, हीड़ी पकड़िया, केवटाही रिउना, खजुरी बाजार, अढ़नपुर, चनहा चौराहा से होकर भीटी में समाप्त होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version