अंबेडकर नगर । प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिला उद्यान अधिकारी संजय कुमार रस्तोगी द्वारा अवगत कराया गया कि योजना अंतर्गत सूक्ष्म उद्योग इकाइयों को सरकार द्वारा 35% तक अनुदान खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में कार्य कर रही इकाइयों को प्रदान किया जाता है। एक इकाई पर अधिकतम अनुदान 10 लाख की सीमा तक देय है। जनपद में अभी तक 52 इकाइयों को लाभान्वित किया जा रहा हैं तथा 14 इकाइयों का प्रस्ताव जनपद स्तरीय समिति के सक्षम रखा गया। जिस पर समिति के द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सुझाव दिया गया कि जनपद में खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में उद्योग लगाने की पर्याप्त संभावनाएं हैं। जनपद में फसलों के कलस्टर की पहचान कर कृषकों से रा मैटेरियल प्राप्त कर सूक्ष्म उद्योग लगाकर पर्याप्त रोजगार के अवसर उत्पन्न किए जा सकते हैं। बैठक के दौरान डी सी एन आर एल एम आर बी यादव, जिला उद्यान अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, समस्त खंड विकास अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।