Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर नगर पालिका द्वारा कराए जा कार्य को लेकर स्थानीय लोगों में असंतोष

नगर पालिका द्वारा कराए जा कार्य को लेकर स्थानीय लोगों में असंतोष

0

जलालपुर, अंबेडकर नगर। नगर पालिका क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों को लेकर लोगों मे असंतोष व्याप्त है। लोगों में काम कम और लूट घसोट ज्यादा होने की चर्चाएं हैं।  प्रकरण जलालपुर नगर पालिका परिषद के मालीपुर रोड स्थित बिजली कॉलोनी के पीछे नहाबिया मोहल्ले का है। नगर पालिका क्षेत्र विस्तारीकरण के पश्चात नहाबिया मोहल्ला नगर पालिका अंतर्गत हो गया है। यह मोहल्ला तमाम समस्याओं से जूझ रहा था। काफी प्रयासों के बाद मोहल्ले को मुख्य सड़क से जोड़ने हेतु नाली का निर्माण व रास्ते पर इंटरलॉकिंग का कार्य प्रारम्भ किया गया। रास्ते की इंटरलॉकिंग में सफेद बालू बिछाकर उसके ऊपर इंटरलॉकिंग कर दी जा रही है जिससे वह उखाड़ना भी शुरू हो गया है। नाली का निर्माण करने के पश्चात उसे ढकने के लिए पटिया की ढलाई भी की गई किंतु इसके गुणवत्ता पर सवाल उठने शुरु हो गए हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार अब तक लगभग सात बार पटिया टूट चुकी है। जनरल स्टोर चलाने वाले स्थानीय  निवासी मोनू ने बताया कि घटिया निर्माण कार्य का कई बार  लोगों ने विरोध भी किया है लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। वही रईस अहमद ने भी निर्माण कार्यों के गुणवत्ता के प्रति असंतोष जताया। मौके पर मौजूद जेई ने बताया कि हो रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता विहीन कार्य होने की शिकायत मिलने पर जांच करने पहुंचे परन्तु उन्हें खामियां दिखाई नही पडी । उन्होंने कहा कि कमी पाने पर जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version