Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर अवैध धन उगाही की चर्चाएं जोरों पर, खुले आसमान के नीचे रहने...

अवैध धन उगाही की चर्चाएं जोरों पर, खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है लाभार्थी

0

आलापुर अंबेडकर नगर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा चकभदया में ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान पर लाभार्थियों से 10 हजार से 25 हजार लिए जानें की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं। चर्चा है कि जिन लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त आ गई उनका नीव भराई का काम पूरा हो गया है लेकिन यदि उन्होंने रूपया ग्राम सचिव को नहीं दिया है तो उनकी दूसरी किस्त नहीं दी जा रही है। वहीं कुछ लाभार्थियों ने बताया कि जब तक रकम उनको नहीं दी जाएगी तब तक वह नीव की फोटो नहीं भेजेंगे। अधूरे निर्माण के होने के कारण पीड़ित पन्नी नुमा मकान में रहने के लिए विवश हैं। इस समय आंधी और पानी का प्रकोप जारी है यह देखते हुए ग्राम प्रधान और सचिव को इन लोगों पर कोई तरस नहीं आ रही है।

ग्राम सभा चकभदया के मठिया निवासी सविता पत्नी बिंदल प्रजापति ने बताया कि हमारी पहली किस्त आ चुकी है जिसमें हमने नीव का काम पूरा कर लिया है। दूसरी किस्त नहीं आ रही है दूसरी किस्त नहीं आने के कारण उनका मकान अधूरा पड़ा हुआ है। वह टेंट के मकान में रहने के लिए मजबूर हैं।

शारदा पत्नी स्वर्गीय लाखू चंद और लालधारी साहनी भदया निवासी ने बताया कि हमारा मकान पूरी तरह से तैयार है दूसरी किस्त आ जाती है तो हम मकान की छत का का ढलाई करा लेते लेकिन रूपये की मांग पूरी न करने के कारण दूसरी किस्त नहीं आई जिससे हम बेहद ही कष्ट में जीवन यापन कर रहे हैं यदि हमारी दूसरी किस्त आ जाती तो इस आंधी और पानी से जो अव्यवस्था फैल रही है इससे हमको निजात मिल जाती।

इस विषय में खंड विकास अधिकारी अनिल कुशवाहा से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version