आलापुर अंबेडकर नगर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा साबितपुर में बना एएनएम सेंटर अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। इस एएनएम सेंटर के विषय में स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सेंटर की नीव लगभग दस वर्ष पहले रखी गई थी, लेकिन आज तक एएनएम सेंटर अभी पूर्ण रुप से बना नहीं है और ना ही इसमें कोई चिकित्सक अथवा स्वास्थ्य कर्मचारी नहीं बैठते हैं। इसके अंदर बकरियों और भेड़ों की गंदगी से पूरा जमीन पटा हुआ है। इसको देखने के बाद तो ए एन एम सेंटर तो दूर कूड़ा घर से भी बदतर है । रखरखाव के अभाव में दीवारों पर लगी टाइल्स गिर रही है। बाउंड्री भी टूट कर गिर गई है। कोई सफाई कर्मचारी यहां आता ही नहीं।