Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या एक हजार से अधिक रक्दान शिविर का आयोजन कर चुके है दीपू,...

एक हजार से अधिक रक्दान शिविर का आयोजन कर चुके है दीपू, सपा ने बनाया है प्रत्याशी

0

◆  ब्लड मैन के रुप में जाना जाता है डा आशीष पाण्डेय दीपू को


◆ रक्तदान शिविर को लेकर उन्हें मिल चुके है कई पुरस्कार


अयोध्या। सपा ने अयोध्या से डा आशीष पाण्डेय दीपू को अपना प्रत्याशी बनाया है। अयोध्या व अम्बेडकरनगर जनपद में उन्हें ब्लड मैन के रुप में जाना जाता है। यहां जिला चिकित्सालय में अगर किसी को रक्त की आवश्यकता होती है तो लोग डा आशीष पाण्डेय दीपू के नाम का सुझाव व उनका नम्बर देते है। रक्तदाताओं को प्रेरित करके दुलर्भ ग्रुप का रक्त जरुतमंदों को उपलब्ध कराने को लेकर अस्पताल में उनकी चर्चा अक्सर होती रहती है। रक्तदान शिविर के आयोजन को लेकर उन्हें कई पुरस्कार मिल चुके है।
कोविड काल के दौरान लोगो को रक्तदान हेतु प्रेरित करने की मुहिम डा आशीष ने जारी रखी। जिसके कारण वह खुद व उनकी टीम की कई सदस्य कोविड से संक्रमित हो गये। जिसके बाद सीएमओं अयोध्या ने उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया था। इसके साथ में उन्हें देश के 11 कोविड योद्धाओं में एक एजेन्सी द्वारा चयनित भी किया गया था। डा आशीष पाण्डेय दीपू खुद भी 50 के लगभग रक्तदान कर चुके है। रक्तदाओं की एक बड़ी टीम उनसे जुड़ी हुई है।
डा आशीष पाण्डेय दीपू सपा के पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय के बेटे है। दलीय राजनीति से उपर उठकर उन्होने समाजसेवा को प्राथमिकता दी। जिसमें रक्तदान के प्रति लोगो को जागरुक करना उनकी प्राथमिकता रही। जिसका लाभ उन्हें मिला तथा पार्टी ने अयोध्या का टिकट दिया। डा आशीष पाण्डेय दीपू ने बताया कि व्यापारी, किसान, गरीब से लेकर आम आदमी परेशान है। जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए पार्टी चुनावी समर में उतरेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version