Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या पूजा पंडाल एवं सड़कों पर की जाने वाली सजावट हो 12 फीट...

पूजा पंडाल एवं सड़कों पर की जाने वाली सजावट हो 12 फीट के ऊपर : जिलाधिकारी

0

◆ रामलीला, दशहरा व दुर्गापूजा को लेकर कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई बैठक


अयोध्या। रामलीला दशहरा व दुर्गापूजा को लेकर जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार बैठक आयोजित की गई । बैठक में एसएसपी राजकरन नैयर सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कार्यदायी विभागों के अधिकारियों एवं दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

            बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखी जायें तथा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जाये। उन्होंने प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा, बेरिकेटिंग आदि तैयारियां को पूर्ण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। जल निगम व सम्बंधित विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में खराब हैंडपम्पों को ठीक करायें।

उन्होंने अयोध्या में प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल पर सुरक्षा, प्रकाश सम्बंधी समस्त व्यवस्थायें को समय से पूर्ण किये जाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये तथा जिलाधिकारी ने सभी से सहयोग की अपील की। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यकतानुसार जगह-जगह स्वास्थ्य कैम्प लगाने के निर्देश दिये। सभी एसडीएम दुर्गा पूजा स्थलों पर सफाई व्यवस्था अच्छी रखें।

जिलाधिकारी ने कहा कि अनुमति प्राप्त करने हेतु दिये जा रहे प्रार्थना पत्र में मूर्ति स्थापित करने का स्थान, दिनांक एवं समय, विद्युत सुरक्षा का प्रमाण पत्र व कम से कम 05 जिम्मेदार व्यक्तियों के नाम पते एवं मोबाइल नम्बर अवश्य अंकित किया जाय। जिस मूर्तिकार से दुर्गा जी की प्रतिमा खरीदी जायेगी, उसको मूर्ति स्थापना हेतु दिये गये अनुमति पत्र की छायाप्रति अवश्य दी जायेगी। बिजली के तारों में कटिया कनेक्शन न लगाकर अस्थायी रूप से बिजली का कनेक्शन नियमानुसार लिया जाय। वायरिंग के किसी भी तार को खुला न छोड़ा जाय, सभी पर टेपिंग अवश्य की जाय, जिससे शार्ट सर्किट न होने पाये। सभी पूजा पंडाल सुरक्षा की दृष्टि से विद्युत कनेक्शन/वायरिंग की चेकिंग कराकर विद्युत सुरक्षा का प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त कर लें। पूजा पंडाल एवं सड़कों पर की जाने वाली सजावट 12 फीट के ऊपर हो। जिससे कि मूर्तियों के निकलने में असुविधा न हों एवं लगे तारों को उठाना या हटाना न पड़ें। जिलाधिकारी ने मूर्ति विसर्जन हेतु जीआईसी ग्राउण्ड से मूर्तियों को उठाने हेतु जो समय निर्धारित किये जायें ठीक उसी समय पर जुलूस प्रारम्भ कर दिया जाय, जिससे शोभायात्रा एवं विसर्जन समय से हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हो सके। दुर्गा प्रतिमाओं पर नम्बरिंग की व्यवस्था केन्द्रीय दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारी करेंगे। टीवी टावर चौराहे, सहादतगंज हनुमानगढ़ी से गुप्तारघाट की तरफ मुड़ता है तो जनपद के देहात क्षेत्रों से विसर्जन हेतु आने वाली मूर्तियां जो अपने निर्धारित समय से नही चलती है, उनके विसर्जन को लेकर एवं आगे पीछे चलने को लेकर प्रायः विवाद हो जाता है इसलिए यह आवश्यक है कि देहात क्षेत्र से आने वाली मूर्तियां अपने निर्धारित समय से ही विसर्जन के लिए प्रस्थान करें तथा केन्द्रीय दुर्गापूजा समिति के जुलूस के टी0वी0 टावर चौराहे पर आने से पूर्व ही अपनी मूर्तियों का विसर्जन निर्मलीकुण्ड पर जाकर करना सुनिश्चित करें। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नय्यर ने बताया कि विगत वर्ष की भांति कोई नई परम्परा नही शुरू की जायेगी तथा पूजा समितियों से सहयोग की अपील की।

इस अवसर पर बैठक में सभी एसडीएम सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण, श्रीरामलीला दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष श्री मनोज जायसवाल, विजय गुप्ता सहित दुर्गापूजा के पदाधिकारीगण, सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version