जलालपुर अंबेडकर नगर। जैतपुर थाना क्षेत्र के चौदह प्राश गांव निवासी एक दलित युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। युवक का कहना है कि उसे फर्जी मामले में फंसाकर तीन दिन तक थाने में बैठाए रखा गया और मारपीट कर सादे कागज पर जबरन हस्ताक्षर कराए गए।
पीड़ित युवक शिव कुमार पुत्र स्व. जेठू ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया कि उसके खिलाफ गांव की एक युवती सिंका पुत्री मनभवन ने फर्जी आरोप लगाकर जैतपुर थाने में शिकायत दी थी। उसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक उसे थाने में बैठाए रखा और जबरदस्ती आरोप स्वीकारने का दबाव डाला। तीसरे दिन उसका शांति भंग में चालान कर दिया गया।
शिव कुमार का यह भी आरोप है कि सोमवार को उसे दोबारा थाने बुलाया गया, जहां सिपाही रजत कुमार सिंह ने उसके साथ मारपीट की और सादे कागज पर जबरन हस्ताक्षर करवा लिए।
इस संबंध में जैतपुर थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने कहा कि युवक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था, लेकिन मारपीट और अन्य सभी आरोप निराधार हैं।