अयोध्या। कोतवाली रुदौली के भेलसर चौकी क्षेत्र में कोचिंग जा रही छात्रा को कंटेनर ने टक्कर मार दी। छात्रा की मौके पर मौत हो गयी। दुघर्टना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गये। छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं पूरे प्रकरण की जांच पुलिस कर रही है।
