अयोध्या। कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकताओं को प्रशिक्षित करने के लिए महानगर कांग्रेस कमेटी की कार्यशाला कौशलपुरी कॉलोनी मे आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव मनोज कुमार गौतम तथा प्रदेश सचिव सच्चिदानंद पांडे उपस्थित रहे। अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल तथा संचालन जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने किया।
प्रदेश महासचिव ने कहा कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होता है, प्रशिक्षित और मानसिक रूप से सशक्त एक कार्यकर्ता हजार कार्यकर्ता जोड़ सकता है। जल्द ही न्याय पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की फौज खड़ा करने का प्रयास करेंगे।
प्रदेश सचिव सच्चिदानंद पांडे ने कहा मौजूदा दौर में कार्यशालाओं का बहुत महत्व है । कार्यशाला के माध्यम से हम पार्टी की रीति और नीति को समाज के निचले स्तर के व्यक्ति तक पहुंचा सकते हैं। कांग्रेस पार्टी किसी जाति और धर्म की पार्टी नहीं है वरन विचारधारा की पार्टी है और आज हम उस विचारधारा से लड़ रहे हैं जो गोडसे को मानती और अनुसरण करती है।
जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव हम गरीबी, असमानता को दूर करने और धार्मिक सद्भाव के लिए लड़ेंगे। महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कार्यशाला में आए हुए सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यशाला में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, पीसीएस सदस्य उग्रसेन मिश्रा, सुरेंद्र सिंह सैनिक, डॉ कमलेश सिंह यादव, कर्मराज यादव, मालती यादव, बसंत मिश्रा, शालिनी पांडे , उमेश उपाध्याय, कविंद्र साहनी ,राजकुमार पांडे, रमेंद्र मोहन मिश्र ,राम अवध पासी आकाश सिंह राणा रामकरण करी डॉक्टर राजकुमार मौर्य चंचल सोनकर, प्रवीण श्रीवास्तव, अवधेश तिवारी, प्रेम कुमार पांडे ,जनार्दन मिश्रा ,चंचल सोनकर, अवधेश तिवारी, प्रेम कुमार पांडे, पूर्व सभासद जनार्दन मिश्रा, अजीत वर्मा यूनिक,अरुण साहू, डॉक्टर महेंद्र सिंह ,दीनदयाल शर्मा, रविंद्र कुमार ,रामबख्श रावत,रामश रावत, अशोक राय आदि उपस्थित रहे।