Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारंभ

संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारंभ

0

जलालपुर अम्बेडकरनगर। नगर स्थित महिला अस्पताल के परिसर से तहसीलदार द्वारा हरी झंडी दिखाकर संचारी एवं  दस्तक अभियान का शुभारंभ किया गया। उक्त अवसर पर तहसीलदार संतोष कुमार ने कहा कि यह संचारी एवं दस्तक अभियान 1 जुलाई से प्रारंभ होकर के 31 जुलाई तक चलेगा दस्तक अभियान 11 जुलाई से प्रारंभ होकर 31 जुलाई  तक चलेगा इस अभियान में जो भी अंतर विभागीय के लोग लगाए गए हैं वह अपना उत्तरदायित्व बखूबी निभाएं अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस समय पूरे समाज का  उत्तरदायित्व है कि हम साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। इस समय यह मच्छरों का सीजन है इनसे बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें उक्त अवसर पर अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर डा० जयप्रकाश ने कहा कि लोग स्वच्छ जल का प्रयोग करें अपने अगल-बगल जो भी झाड़ियां हो उसको साफ करवा दें उक्त अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जो भी नालियां खुली हुई हो उसको ढक दिया जाए जहां पर  पानी जमा होता है वहां पर मोबिल का तेल डाल दिया जाए या फिर वहां मिट्टी से पाट दिया जाए।इस मौके पर मीरा यादव,अंबिका वर्मा,विनोद मिश्रा,शिवकुमार तिवारी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version