Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या अयोध्या में कराए जा रहे विकास कार्यों का कमिश्नर ने किया निरीक्षण

अयोध्या में कराए जा रहे विकास कार्यों का कमिश्नर ने किया निरीक्षण

0

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने अयोध्या में कराए जा रहे विभिन्न विकास एवं सौन्दर्यीकरण के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम टेढ़ी बाजार रेलवे सम्पार के नीचे सौन्दर्यीकरण से सम्बंधित कार्यो को देखा। उन्होंने पिलर एवं उसके नीचे लागए जा रहे सौन्दर्यकृत स्कल्प्चरों, चित्रकारी व प्लांटेशन के कार्यो का निरीक्षण किया।

            मण्डलायुक्त ने गुरू वशिष्ठ चौक (टेढ़ीबाजार) स्थित अरुंधति मल्टीलेबल पार्किंग एवं कामर्शियल काम्पलेक्स-1(पूर्वी) में अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं के ठहरने के लिए बनाई जा सुविधा जा रही डॉरमेट्री का निरीक्षण किया। मल्टीलेबल पार्किंग में पार्किंग के साथ विभिन्न दुकानें, पार्किंग, डॉरमेट्री, फूडकोर्ट और रेस्टोरेंट बनाये गए है। काम्पलेक्स में 10 डॉरमेट्री  कक्षों कुल 322 लोगों के ठहरने की सुविधा उपलब्ध है। जिसका संचालन 17 जनवरी से प्रारंभ हो जाएगा।

मण्डलायुक्त ने कहा कि हमें अयोध्या आने वाले श्रद्वालओं को विश्व स्तरीय सुविधायें उपलब्ध कराना है इस हेतु सभी कार्यो को पूर्ण गुणवत्ता के साथ करते हुये उसकी विशिष्टता का ध्यान रखा जाय।

मण्डलायुक्त ने आईजी प्रवीण कुमार के साथ जन्मभूमि पथ पर निर्माणाधीन कैनोपी, मुख्य द्वार एवं अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे विभिन्न सौन्दर्यीकरण के कार्यो का निरीक्षण किया। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा सम्बंधी की जा रही विभिन्न तैयारियों का दोनों अधिकारियों ने जायजा लिया। मण्डलायुक्त ने जन्म भूमि पथ के दोनों तरफ एकरूपता लाने हेतु अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा रिटेनिंग वाल पर बनाये जा रहे जीआरसी के म्यूरल्स के फिनिशिंग के कार्यो को बेहतर कार्यकुशलता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सभी कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि/अधिकारी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version